Bihar Chowkidar Vacancy 2024 :- हेलो दोस्तों बिहार में आई चौकीदार की नई भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं दरअसल बिहार चौकीदार स्वर्ग नियमावली 2006 के अंतर्गत यह बहाली निकली गई है जो विद्यार्थी मैट्रिक पास है या दसवीं पास है वह विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने का विस्तार पूर्वक जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ अंत तक बन रहे
Bihar Chowkidar संवर्ग नियमावली, 2006 (बिहार सरकार गृह आरक्षी विभाग , अधिसूचना संख्या -01/चौ0/दफा0/90-01/2001-गृह आ0-9339, दिनाक -25.08.2006) तथा CWJC सं0-17217/2008 (रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य) एवं MJC संख्या-3539/2019 ( रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य) में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश में आलोक मेंअरवल जिला अंतर्गत चौकीदार के कुल -223 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु अरवल जिला के सुयोग उम्मीदवारों से जिला नियोजनालय कार्यालय , अरवल के माध्यम से आवेदन जारी किया गया है
Bihar Chowkidar Vacancy 2024
संगठन का नाम :- बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली Article name :- Bihar chaukidar Vacancy 2024 Article type :- Latest job Total vacancy :- 223/- Apply qualification :- 10th Pass Post name :- chaukida Mode :- Offline Official notification :- Click Here |
- Bihar Bed Counselling 2024 / बिहार B.ed काउंसलिंग 2024
- India Post GDS Bharti 2024 / दसवीं पास सीधी भर्ती
- Bihar Vikas Mitra Bharti 2024 / बिहार विकास मित्र भर्ती 2024
- Brabu ug 2nd marit List 2024 / बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी 2nd मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें
- Bihar Bed Admit Card Download 2024 / यहां से डाउनलोड करें
- IGNOU RE-Registration 2024-25 / जाने पूरी जानकारी
- SSC Exame Calendar 2024-2025,SSC CGL, MTS, JHT,STENO, CONSTABLE / डेट जारी
- Bihar Board 10th, 12th Orginal Marksheet 2024 / मैट्रिक इंटर का ओरिजिनल मार्कशीट मिलना शुरू जाने पूरी जानकारी
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 :- बिहार चौकीदार2006 के अंतर्गत बिहार में चौकीदार की भर्ती निकाली गई है इस लिंक के माध्यम से हम आपको इस भर्ती के योग्यता एवं आयु सीमा वेतन आवेदन की प्रक्रिया समय सीमा आवेदन भेजने का पता इत्यादि जानकारी इसलिए के माध्यम से आपको बताने वाले हैं
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
- आवेदन करने के लिए 10th पास होना अनिवार्य है ( मान्यता प्राप्त बोर्ड से )
- क्योंकि दसवीं परीक्षा के माध्यम से सूची तैयार की जाएगी
- अगर समान अंक प्राप्त होते हैं तो उम्र के हिसाब से चयन किया जाएगा
- साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए
- साइकिल चलाने के मामले में महिला को छूट दी गई है
आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग (पुरुष) :- 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष
अनारक्षित वर्ग महिला :- 40 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 आवेदन की प्रक्रिया एवं समय सीमा
बिहार चौकीदार भर्ती 2024 को भरने के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से भरना होगा जो की आप अपने नजदीकी डांस पोस्ट के माध्यम से जिला योजनालय कार्यालय अरवल ब्लॉक कैंपस अरवल पिन कोड-804401 के पते पर भेजना होगा आवेदन पत्र दिनांक 20.7.2024 को संध्या 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे| उसके बाद अगर आपका फॉर्म आता है तो स्वीकार नहीं किया जाएगा
आवेदन भेजने का पता :- जिला नियोजनालय पदाधिकारी ,अरवल, जिला नियोजनालय कार्यालय अरवल; प्रखंड परिसर, अरवल पिनकोड-804401 (District Employment Exchange Officer, Arwal, District Employment Exchange Office, Arwal; Block Complex, Arwal Pincode-804401 )
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 – महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन भेजते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का आवश्यकता पड़ेगा जो कि कुछ इस प्रकार है
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र(केवल आरक्षण के दावा करने के लिए)
- आचरण प्रमाण पत्र
- साइकिल चलाने संबंधित स्व घोषणा पत्र (महिलाओं के लिए लागू नहीं है)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (दिव्यांग के आधार पर आरक्षण का दावा करने हेतु)
- केंद्रीय पेंशन प्रमाण पत्र (यदि आप स्वतंत्रता सेनानी के पोता/ पोती /नतनी /नाती होने का परिचय आरक्षण का दावा करने के लिए देना चाहते हैं तो)
- हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटो ग्राफ(फोटो के पीछेविज्ञापन संख्या पद का
- अपना नाम एवं पूरा पता जरूर लिखें)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- इत्यादि डॉक्यूमेंट
आवेदन भरने के लिए या कोरियर करने के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट का आवश्यकता पड़ेगा जो कि ऊपर दिया हुआ है
बिहार चौकीदार वैकेंसी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है
महत्वपूर्ण लिंक
Application form | Click Here |
Official notification | Click Here |
WhatsApp group link | Click Here |
YouTube channel link | Click Here |
निष्कर्ष:-
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चौकीदार का फॉर्म भरने का ए टू ज प्रक्रिया बताए हैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे दोस्तों में शेयर कर दीजिए अगर आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन नहीं है व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाइए वहां पर सबसे पहले अपडेट मिलता रहता है चलिए फिर मिलते हैं इस आर्टिकल में रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद