Bihar Board 12th Compartment Exam Admit Card

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

WhatsApp Group Join Now
Youtube Channel Join Now
Instagram Group Join Now

इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाईट पर जारी करने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 की सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.org एवं biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है, जो दिनांक 13.05.2025 तक समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहेगा।

  1. संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि अपने शिक्षण संस्थान से सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रवेश पत्र का वितरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।
  2. संबंधित परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सैद्धान्तिक परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा सैद्धान्तिक परीक्षा के लिए दिनांक 02.05.2025 से 13.05.2025 तक की अवधि में अपने प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे।
  3. शिक्षण संस्थान के प्रधान / परीक्षार्थियों को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि यह प्रवेश-पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित/अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा तथा वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, उक्त परीक्षा में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।
  4. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध मेंः- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No 34-02/2015-DD III दिनांक-29-08-2018 एवं पत्रांक F.No 29-06/2019-DD III दिनांक 10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) उपलब्ध कराने के संबंध में सैद्धान्तिक परीक्षा संचालन के लिए मार्गदर्शिका की कंडिका-11 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए निदेश संसूचित है। श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटा का क्षतिपूरक समय (Compensatory time) देय होगा। दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।
  5. ऑनलाईन प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: intercompart@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
image 18

Bihar Board 12th Compartment Exam Date 2025: परीक्षा कार्यक्रम

तिथिपहली पाली (9:30 AM – 12:45 PM)दूसरी पाली (2:00 PM – 5:15 PM)
2 मई 2025हिंदीजीवविज्ञान, इतिहास, अंग्रेज़ी
3 मई 2025भौतिकी, उद्यमिताकृषि, संगीत, हिंदी (वोकेशनल)
5 मई 2025अंग्रेज़ीगणित, व्यवसाय अध्ययन
6 मई 2025रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्रभूगोल, राजनीति विज्ञान
8 मई 2025समाजशास्त्रवैकल्पिक विषय (ट्रेड पेपर – 2)
9 मई 2025गृह विज्ञान, उर्दू, मैथिलीदर्शनशास्त्र
10 मई 2025उर्दू, मैथिली, संस्कृतकंप्यूटर विज्ञान, योग एवं शारीरिक शिक्षा
13 मई 2025ISC, ICom, IA (भाषाएं)सुरक्षा, टेलीकॉम
image 17

Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: Download date sheet

  • 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  • होमपेज पर “Inter Compartmental-cum-Special Exam 2025 Date Sheet” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही परीक्षा कार्यक्रम की PDF खुल जाएगी.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

IMPORTANT LINKS

Admit card Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here
YouTube channel link Click Here
WhatsApp group link Click Here

Click here

Result

Click here

Admit Card

9

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top